
उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले लोगों के अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं। अब तक 37 से अधिक सोशल मीडिया पेज को बंदे किया गया है जो इस ठगी से जुड़े हुए हैं। इस महीने की शुरुआत में ही पुलिस ने यूट्यूब वीडियो जारी कर यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान सतर्क रहने की अपील की है जानकारी के मुताबिक साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट बनाई थी और सोशल मीडिया पर उन्हें प्रचारित किया जा रहा था यह वेबसाइट है हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर पैसे वसूल कर रही थी टिकटों की बुकिंग उन साइट्स से दिख रही थी जो वास्तविक रूप से संचालन में नहीं है या आधिकारिक नहीं है साथ ही कम कीमत में टिकट देने का झांसा देखा लोगों को ठगा जा रहा था तभी उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक्शन लिया और अभी तक 51 वेबसाइट/यूआरएल को बंद किया है। 56 बैंक खातों को फ्रीज किया है और 30 व्हाट्सएप नंबर ब्लॉक कर दिए गए हैं।
