Uttarakhand:- महिलाओं की अश्लील फोटो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल….. पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां महिलाओं की अश्लील वीडियो या फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता रहा है। एक मामला फिर ऐसा ही देहरादून से सामने आया जहां महिला ने नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। महिला के अनुसार कुछ लोगों ने उसका फोटो अश्लील बनाकर उनके रिश्तेदारों को भेज दिया था और अब महिला को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे मांगे जा रहे थे इस मामले से संबंधित तीन आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले कॉल सेंटर में काम कर चुके हैं। पुलिस ने इन्हें न्यायालय में पेश किया जिसके बाद इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और उसके बाद दिल्ली से आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply