
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 1 वर्षीय कार्यकाल पूरा हो चुका है और ऐसे में उनका कहना है कि वर्ष 2025 तक प्रदेश सरकार उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्होंने कहा है कि यह पहला अवसर इतिहास में रहा है जब दो बार एक ही पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनी है। वह सभी को विश्वास दिलाते हैं कि जनता ने जो भी अपेक्षाएं उनसे रखी है वह उन पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि सरकार युवाओं के लिए समर्पित है और इसलिए भर्ती माफियाओं के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की गई है और चुनाव से पहले समान नागरिक संहिता का जो वायदा किया गया था उस पर भी सरकार अपने कदम आगे बढ़ा रही है तथा प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहा है और पूरा विश्व देश का लोहा मान रहा है। यही कारण है कि देश को जी-20 की अध्यक्षता मिली है। इसके अलावा फिर से महिलाओं को 30% आरक्षण देने की व्यवस्था शुरू की गई है और उत्तराखंड स्कूली शिक्षा व उच्च शिक्षा में नई राष्ट्रीय नीति की शुरुआत करने में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है और खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके इसके लिए नई नीति भी लाई गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी योजना शुरू की गई है और इस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की 1.25 लाख महिलाओं को वर्ष 2025 तक लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

