Uttarakhand- इन लोगों को सरकारी नौकरी में मिलेगा 4 फ़ीसदी आरक्षण

उत्तराखंड राज्य में खिलाड़ियों को मंत्री रेखा आर्य द्वारा एक नई सौगात दी गई है। बता दें कि खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा बताया गया है कि राज्य में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में जल्दी ही 4 फ़ीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं। खेल मंत्री रेखा आर्य ने रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में उत्तराखंड ओलंपिक खेल संघ एवं अन्य खेल संघो के साथ बैठक की और इस दौरान उन्होंने आवाहन किया कि राज्य में खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए मिलकर काम किया जाना चाहिए। इस बैठक के दौरान विभिन्न संघों द्वारा खेल मंत्री रेखा आर्य को विभिन्न सुझाव भी दिए गए और उन्होंने इस दौरान राज्य में खिलाड़ियों और खेल संघों का डाटा बैंक बनाने के निर्देश भी दिए हैं। उनका कहना है कि इससे पता लग पाएगा कि कौन से संघ रजिस्टर्ड है और कौन से नहीं और उन्होंने राष्ट्रीय खेलों से पहले राज्य में विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाने की बात भी कही है। इसके अलावा खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा काशीपुर खेल स्टेडियम की खराब हालत पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए हैं और उनका कहना है कि उत्तराखंड में 2024 में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाए।