Uttarakhand- 22 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य में आगामी 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा प्रारंभ होने जा रही है और यह यात्रा सुरक्षित, सुलभ तथा सुव्यवस्थित हो इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते मंगलवार को समीक्षा बैठक की गई जिसमें श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा के दर्शन कराने के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में कहा गया कि जिन व्यक्तियों ने यात्रा के दृष्टिगत होटल व होमस्टे में बुकिंग करा ली है उनके लिए भी दर्शन की व्यवस्था करने के उन्होंने निर्देश दिए और चार धाम वाले 3 जिलों के स्थानीय निवासियों के लिए पंजीकरण की अनिवार्यता को खत्म करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए। उन्होंने बैठक में चार धाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में बिंदुवार जानकारी ली और कहा कि अन्य राज्यों से चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु चार धाम के अतिरिक्त अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों का रुख करें इसके लिए व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा मार्गों पर क्रैश बैरियर की समुचित व्यवस्था की जाए, पार्किंग स्थलों पर वाहन चालकों के रहने और सोने की भी उचित व्यवस्था हो, वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए और अन्य राज्यों से भी समन्वय किया जाना चाहिए, यात्रा मार्गो व पड़ावो पर उचित ढंग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं तथा मुख्यमंत्री द्वारा भीड़ प्रबंधन पर विशेष जोर देते हुए पुलिस को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाए और श्रद्धालुओं से जो भी जानकारी लेनी है वह केवल एक बार राज्य के एंट्री प्वाइंट पर ली जाए तथा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और यात्रा मार्गों में यात्रा मित्रों की तैनाती भी की जा सकती है। स्थानीय लोगों को यात्रा मित्र के तौर पर रखा जाना चाहिए।