परिवहन निगम ने कांवड़ यात्रा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं| इस दौरान निगम ने यह ऐलान किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान ड्यूटी करने वाले ड्राइवर और कंडक्टरों को एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी| निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, इस बार कांवड़ यात्रा 17 जुलाई से 26 जुलाई के बीच होगी| इस अवधि में सभी ड्राइवर व कंडक्टरों को बसों का संचालन स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से निर्धारित मार्गो पर करना होगा| कांवड़ यात्रा में हरिद्वार से दिल्ली मार्ग बंद हो जाने पर वैकल्पिक मार्गो पर बसों को भेजा जाएगा| उन मार्गों की सूची सभी मंडलीय प्रबंधकों और सहायक महाप्रबंधकों को निगम मुख्यालय को भेजनी होगी| उसी हिसाब से टिकट मशीन में रूट के मुताबिक किराए का अपडेशन किया जाएगा| कांवड़ के कारण अगर किसी स्थान पर पुलिस प्रशासन रूट डायवर्ट करता है तो मशीन में अतिरिक्त टिकट का विकल्प दिया गया है| कंडक्टर उसी अतिरिक्त दूरी के हिसाब से अतिरिक्त टिकट दे सकेंगे| कांवड़ यात्रा की विशेष अवधि 21 जुलाई से 26 जुलाई के बीच कांवड़ क्षेत्र से दिल्ली और स्थानीय मार्गों पर ड्यूटी करने वाले ड्राइवर कंडक्टरों को 6 दिन की उपस्थिति में 1500 किलोमीटर अर्जित करने पर एक हजार रुपए का अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा|
Recent Posts
- अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- सशक्त भू कानून को लेकर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी……. सुझावों को लेकर भी कही यह बात
- अल्मोड़ा:- एक करोड़ से सुधरेगी फलसीमा आईटीआई की सड़के….. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों का खुद ही कटेगा ग्रीन सेस……. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- 16 नवंबर से उत्तराखंड के दौरे पर आ रही है जीटीसीसी की टीम……..देखेगी खेलों की तैयारिया