
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान 6 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान शिक्षा, शहरी विकास, आवास ,स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई और ऐसे में 6 प्रस्तावों को मंजूरी मिल चुकी है जिसमें उच्च न्यायालय में अधिष्ठान कार्यालय में दो अधिवक्ताओं के पदों और उधम सिंह नगर में 9.918 जिला विकास प्राधिकरण को भूमि आवंटित की गई है इसके साथ ही देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड बनाया गया एवं पशुपालन के तहत कुकुट आहार सब्सिडी योजना को मंजूरी समेत कुल 6 प्रस्तावों को मंजूरी मिल चुकी है।