
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में अब रविवार की जगह सोमवार को साप्ताहिक बंदी होगी। बता दे कि यह नियम 11 दिसंबर से लागू होगा इसे लेकर जिला व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया।
इसके अलावा व्यापारियों ने ऑनलाइन कारोबार का विरोध भी किया और कहा कि ऑनलाइन व्यापार से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कालीकमली धर्मशाला में आयोजित बैठक के दौरान व्यापारियों ने इस मामले में चर्चा की। बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सुभाष बडोनी और नगर अध्यक्ष रमेश चौहान के नेतृत्व में हुआ। बैठक में सभी व्यापारियों की सहमति पर निर्णय लिया गया कि रविवार के स्थान पर सोमवार को साप्ताहिक बंदी होगी और सर्वसम्मति से इसका प्रस्ताव भी पारित किया गया। कहा गया है कि इसे 11 दिसंबर से लागू किया जाएगा और इसी दिन नगर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर भी चर्चा की जानी है। इसके साथ ही उन्होंने सड़कों पर अतिक्रमण न करने की अपील भी करी जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल पाए।
