Uttarakhand- राज्य में बारिश से मिलेगी राहत…….. जानिए मानसून विदाई का वास्तविक समय

उत्तराखंड राज्य में पिछले कुछ दिनों से बारिश लगातार लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रही है तथा लोगों के सामने समस्याएं खड़ा कर रही है। बारिश से कई मार्ग बंद हो चुके हैं तथा बाढ़ के कारण कई आशियाने भी उजड़ चुके हैं। यही नहीं बल्कि किसानों की फसलें भी बारिश के कारण बर्बाद हो चुकी हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि आगामी कुछ दिनों में मानसून से राहत मिल सकती है क्योंकि राजस्थान राज्य से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है जोकि धीरे-धीरे आगे बढ़ेगी। उत्तराखंड राज्य से मानसून विदाई का वास्तविक समय 30 सितंबर है मगर इस बार राज्य में मानसून देर से आया इसलिए विदाई में भी कुछ देरी हो सकती है। बता दें कि अगले 3 दिन तक राज्य में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है हालांकि कहीं- कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

बीते रविवार की दोपहर से कुमाऊं क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर थमा हुआ है। बता दें कि बीते शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक कुमाऊं में 65 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। रविवार की दोपहर को बारिश थमने के बाद आसमान में बादल छाए रहे और कही- कही पर धूप भी खिली रही। उत्तराखंड राज्य में इस बार मानसून 9 दिन देरी से आया था यानी कि मानसून सामान्य तौर पर 20 जून को आ जाता है लेकिन इस बार 29 जून को उत्तराखंड में एक साथ मानसून आगमन की घोषणा हुई।इस बार के मानसून में सबसे अधिक बारिश बागेश्वर जिले में दर्ज की गई और सबसे कम बारिश पौड़ी में देखने को मिली।