Uttarakhand- राज्य में ठंड से मिलेगी राहत या फिर बढ़ेंगी ठिठुरन……. जानिए मौसम का पूर्वानुमान

उत्तराखंड राज्य में बारिश या बर्फबारी के कारण ठिठुरन बढ़ेगी या फिर ठंड से राहत मिलेगी इसे लेकर मौसम का पूर्वानुमान सामने आया है। बता दे कि आईएमडी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के मैदानी जिलों में बारिश के आसार काफी कम हो चुके हैं और बर्फबारी की संभावना भी नहीं है।

दूसरी ओर मैदानी शहरों में दिन और रात के तापमान के बीच काफी अंतर है। उत्तराखंड राज्य में दिसंबर के आखिर में पश्चिमी विक्षोंभ मजबूती के साथ सक्रिय नहीं है इस कारण मौसम शुष्क बना है। जिसके कारण मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ रहा है। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा यानी कि 25.02 डिग्री दर्ज किया गया है और रात में न्यूनतम तापमान सामान्य से भी 2 डिग्री ज्यादा यानी कि 8.7 दर्ज किया गया है। बारिश और बर्फबारी न होने के कारण प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। बता दे कि 31 दिसंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई पड़ने की संभावना है और ऐसा होने पर बारिश तथा बर्फबारी की संभावना भी प्रबल हो जाएगी जिससे आगामी जनवरी माह में तापमान काफी गिर सकता है जिससे ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है।