Uttarakhand- राज्य में इस दिन से होगी बारिश और बर्फबारी…… पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का पड़ेगा असर

उत्तराखंड राज्य में इस बार बारिश और बर्फबारी बिल्कुल ना के बराबर हुई है। बता दे कि बारिश तो देखने को भी नहीं मिली है मगर राज्य में 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार है जिससे 26 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,चमोली, बागेश्वर , पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा तथा बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।

राज्य में बीते मंगलवार को उधम सिंह नगर में कोहरे के कारण आंगनबाड़ी एवं कक्षा 8 तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद रहे और चंपावत के टनकपुर क्षेत्र में 25 तारीख तक स्कूलों में 3 दिन का अवकाश घोषित किया गया। कोहरे ने लोगों की समस्याओं को काफी बढ़ा दिया है और मौसम विज्ञान केंद्र ने हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा छाने तथा शीत दिवस की स्थिति बने रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को पर्वतीय क्षेत्रों में बादल विकसित होने के साथ ही चोटियों में बर्फबारी और हल्की बारिश के आसार हैं। राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में वर्षा के आसार बन रहे हैं।