
उत्तराखंड राज्य में अभी भी लोगों को बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं बारिश के चलते राज्य में काफी नुकसान देखने को मिला है और ऐसे में फिर से मौसम विभाग द्वारा कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में हल्की बारिश के संभावना भी जताई गई है और आने वाले दिनों की अगर हम बात करें तो पूरे राज्य में 9 सितंबर तक हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। बारिश के कारण भूस्खलन जैसी घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं और ऐसे में पूरे प्रदेश भर में 520 सड़के बंद हैं जिनमें से अल्मोड़ा में 86, बागेश्वर में 12,नैनीताल में 32, चंपावत में 9 एवं उधम सिंह नगर जिले में एक सड़क बंद है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी सड़के भूस्खलन और मलबा आने के कारण बंद पड़ी हैं।