
उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन के चलते लगातार भारी बारिश हो रही है। बीते कई दिनों से लोगों को बारिश के चलते काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है और वही आज सोमवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है तथा इस दौरान अपील की गई है कि लोग सतर्क रहें, सावधान रहें और संवेदनशील इलाकों में न जाए।
आज सोमवार के साथ-साथ आगामी मंगलवार को हरिद्वार एवं यूएस नगर को बारिश के अलर्ट से बाहर रखा गया है मगर बुधवार को फिर से पूरे राज्य में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। राज्य में भारी बारिश के चलते लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। कई लोगों ने अपने अपनों को खो दिया है और कई लोगों के आशियाने उजड़ गए हैं ऐसे में उनका एक-एक पल गुजारना काफी मुश्किल हो रहा है। टिहरी, केदारनाथ आदि क्षेत्रों में बादल फटने के बाद स्थिति काफी खराब बनी हुई है और ऐसे में फिर एक बार बुधवार से पूरे राज्य में भारी बारिश का अनुमान जारी किया गया है।


