Uttarakhand:- राज्य के इन क्षेत्रों में अगले 4 दिन तक होगी भारी बारिश….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में मानसून की विदाई रुक गई है। पिछले सप्ताह मानसून की विदाई हुई और पूरे प्रदेश में लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन अब कुछ दिनों बाद ही तेज बारिश के चलते फिर से लोग परेशान हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चटक धूप और गर्मी से बना निम्न दबाव का क्षेत्र मानसून विदाई में रोड़ा बन गया है जिसके चलते बारिश हो रही है और उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से तेज दौर की बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। 5 से 8 अक्टूबर तक प्रदेश में तेज दौर की बारिश होने के आसार जताए गए हैं। जारी किए गए अलर्ट के अनुसार शुक्रवार को देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ में तेज दौर की बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply