
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद से बारिश का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है और इस दौरान राज्य में भारी वर्षा का क्रम जारी है इस आफत की बारिश ने पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। दरअसल पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण काफी भूसखनन हो रहे हैं और मार्गों पर मलबा आने से मार्ग बंद है जिससे कि लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए काफी परेशान है। बता दें कि 13 घंटे बाद यातायात के लिए बद्रीनाथ मार्ग को खोल दिया गया है और प्रदेश में आज दिनांक 6 अगस्त 2022 को शनिवार के दिन भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है खासकर कुमाऊ के क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है। दरअसल बीते गुरुवार की दोपहर को जलेश्वर के समीप स्थित चट्टान के बोल्डर बद्रीनाथ मार्ग पर गिरने लग गए जिस कारण यह मार्ग अवरुद्ध हो गया हालांकि अब इस मार्ग में यातायात सुचारू हो गई है। मार्ग सुचारू होने के बाद राजमार्ग में फंसे हुए 200 से अधिक यात्रियों ने राहत की सांस ली। वहीं दूसरी तरफ आज राज्य में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा जानकारी दी गई है कि शनिवार को यानी कि आज प्रदेशभर में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे इसके अलावा बागेश्वर, पिथौरागढ़, और नैनीताल में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के दूसरे जिलों में गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।


