Uttarakhand- राज्य में इस दिन से होगी भारी बारिश…… अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में फिर एक बार मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 18 जुलाई 2022 से एक बार फिर राज्य में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि राज्य में नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि इनमें भारी बारिश के आसार हैं। वही कुमाऊं मंडल के अधिकांश क्षेत्र तथा गढ़वाल मंडल के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं पर हल्की और कहीं भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य में 16 और 17 जुलाई को बारिश का कोई भी अलर्ट नहीं है लेकिन आगामी 18 जुलाई 2022 से एक बार फिर पूरे राज्य में भारी बारिश हो सकती हैं।बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश के कारण राज्य में कई लोगों को बहुत सारा नुकसान झेलना पड़ा और इस दौरान कई नदी और नाले भी उफान पर आ गए हैं श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर रहा और गंगा भी ऋषिकेश में चेतावनी निशान को छूकर बह रही हैं वहीं दूसरी तरफ बारिश के कारण राज्य में 173 सड़कें बंद हो गई हैं जिससे कि लोगों को यातायात के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।