
उत्तराखंड राज्य में आज 22 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आज मंगलवार को राज्य में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और टिहरी में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश जारी किया गया है। मौसम विभाग केंद्र की ओर से देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा नैनीताल, बागेश्वर ,पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस समय राज्य में तेज गर्जन के साथ-साथ बिजली चमकने के आसार भी जताए गए हैं।
