
उत्तराखंड राज्य के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की फीस में बदलाव होगा। बता दें कि छात्रों की फीस अब महंगाई की दर के अनुसार तय की जाएगी और राज्य में फीस उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय होगी। नई फीस के अंतर्गत अब छात्रों को ₹500 अधिक देने पड़ सकते हैं। दरअसल फीस संशोधन के लिए सरकार द्वारा राज्य के निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली को बदल दिया गया है और सीपीआई के अनुसार ही फीस को संशोधित किया जाएगा। बता दें कि प्राइवेट स्कूलों की फीस में परिवर्तन इसलिए हो रहा है क्योंकि उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में 4000 प्राइवेट स्कूल है जहां पर 95000 से अधिक छात्र-छात्राएं आरटीई कोटे के तहत पढ़ाई कर रहे हैं और उनका खर्चा राज्य और केंद्र सरकार को उठाना पड़ता है। राज्य में अब तक प्रति छात्र मासिक फीस अधिकतम 1383 रुपए तय की गई हैं और स्कूल संचालक इस फीस को कम बता रहे हैं। इस हेतु कई स्कूल संचालकों ने हाईकोर्ट में केस भी दायर किया था हाई कोर्ट द्वारा सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि वह फीस में संशोधन करें।
