उत्तराखंड राज्य में 12 जनवरी को युवाओं को समर्पित होने वाली युवा नीति में जेंडर बजट का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को यह नीति युवाओं को समर्पित की जाएगी और इसमें बॉर्डर तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए जेंडर बजट का प्रावधान भी किया जा रहा है। युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि पहाड़ और बॉर्डर एरिया में रहने वाले युवकों व युवतियों की चुनौतियों तथा उनकी आवश्यकता या अलग-अलग है जिसका नीति बनाने की प्रक्रिया में खास ध्यान रखा जा रहा है। बॉर्डर तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाली 15 से 29 आयु वर्ग की नारी शक्ति के लिए युवा नीति में जेंडर बजट का प्रावधान किया जा रहा है। इन क्षेत्रों के युवाओं का पलायन रोकने एवं स्थानीय युवतियों को भी सक्षम बनाने के लिए स्वरोजगार तथा नई योजनाओं के जरिए उन्हें आर्थिक विकास के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे और युवा नीति के ड्राफ्ट में इस संबंध में विशेष प्रावधान किए जा रहे हैं। उनकी चुनौतियों को देखते हुए युवा नीति में उनकी आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जा रहा है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक