Uttarakhand- राज्य में कोरोना के मामलों में आया उछाल……. 24 घंटे के अंदर सामने आए इतने मरीज

उत्तराखंड राज्य में पिछले कई समय से कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है और बीते 10 अप्रैल को सोमवार के दिन राज्य में कोरोना के 71 नए मामले सामने आए हैं। 2 दिन बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों में काफी उछाल देखने को मिला है। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी हैं और बीते सोमवार के आंकड़ों के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 147 हो गई है। हालांकि इस दौरान 5 मरीजों ने कोविड-19 से छुटकारा भी पा लिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को देहरादून में कोरोना के 44, अल्मोड़ा में चार, चमोली में तीन ,चंपावत में एक, हरिद्वार में एक, नैनीताल में 9, पौड़ी में तीन, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में तीन और यूएस नगर तथा उत्तरकाशी में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जो कि काफी चिंताजनक विषय है राज्य में कोरोना 13 जिलों में से 10 जिलों में फैल चुका है और इस संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग एहतियातन कदम उठा रहा है तथा अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।