
आज दिनांक 4 सितंबर 2022 को रविवार के दिन उधम सिंह नगर जिले में अलग-अलग जगहों पर एक के बाद एक तीन लाशें मिली जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दिनभर पुलिस लाशों की बरामदगी और शिनाख्त के लिए यहां वहां भागती रही।एक ही दिन में तीन लाशें मिलने की खबर जब आला अधिकारियों को मिली तो उनके भी रोंगटे खड़े हो गए बता दें कि इन तीन लाशों में एक लाश खटीमा और दो काशीपुर से बरामद की गई है। खटीमा में एक बुजुर्ग का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला खटीमा के चांदागांव के खकरा नाले में डूबे वृद्ध का शव झाड़ियों में अटका था जब वृद्ध की मौत की खबर स्वजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक यह शव ऊंचीमहुवट गांव निवासी 61 वर्षीय अमरजीत सिंह पुत्र गुरवचन सिंह का था जो कि बीते शुक्रवार को खटीमा बाजार के लिए निकले थे और उसके बाद घर वापस नहीं आए। वृद्ध का शव जलीय जीवों ने क्षत-विक्षत किया हुआ था और सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई जिसके बाद शव को निकाला गया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया गया।
वहीं दूसरी तरफ दूसरा शव बिहार के गांव कटैया केसरी मठिया जिला छपरा निवासी 21 वर्षीय सूरज पुत्र हरिलाल राम का था जोकि काशीपुर के जंगल में मिला यह युवक बिहार का था। बता दें कि सूरज यहां मजदूरी करता था जिसके बाद दोपहर 2:00 बजे वह खाना- खाने के लिए निकला तो वापस नहीं आया। तभी बीती शाम जंगल में कुछ लोगों ने युवक का शव लटका हुआ देखा और शव की शिनाख्त सूरज पुत्र हरिलाल राम के रूप में की गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तीसरा शव पुलिस को काशीपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मिला यह शव अज्ञात व्यक्ति का था जीआरपी द्वारा इस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही हैं।
