
उत्तराखंड राज्य में आए दिन ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जहां लोगों में बिल्कुल भी दया देखने को नहीं मिलती। एक ऐसा ही मामला उत्तराखंड के देहरादून से सामने आया है जहां पर जिला चिकित्सालय के शौचालय में एक नवजात शिशु का शव मिला है। बता दें कि नवजात के शव को फ्लैश टैंक में डाला गया था जिसे अब शिनाख्त के लिए शव गृह में रखा गया है। पुलिस इस मामले की जांच आगे कर रही है। बता दें कि नवजात का शव होने की खबर तब सामने आई जब अस्पताल के स्टाफ को बदबू आने लगी। उन्होंने किसी गड़बड़ी की आशंका होने पर शौचालय में देखा तो वहां एक फ्लैश टैंक में नवजात का शव पड़ा हुआ था। चिकित्सकों का कहना है कि शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। शव की शिनाख्त के लिए डालनवाला कोतवाली के एसएसआई महादेव उनियाल के अनुसार पिछले दिनों भर्ती हुई गर्भवती महिलाओं के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
