Uttarakhand- अलग-अलग टुकड़ों में लाश मिलने से मचा हड़कंप

उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर में झाड़ियों में एक माह पुरानी सड़ी- गली लाश मिली है। बता दें कि लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सिडकुल क्षेत्र में किसी ने हत्या करके लाश को झाड़ियों में फेका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लाश को निकाला तो उसके हाथ के पंजे, सिर और धड़ अलग- अलग किए हुए थे। ऐसी लाश देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप का माहौल है। लाश को देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस का कहना है कि जिसने भी यह किया है उसने लाश को छुपाने के मकसद से उसे झाड़ियों के पीछे फेंक दिया होगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लाश की शिनाख्त की जा रही है। बता दे कि यह लाश आज शनिवार की सुबह मिली।आज शनिवार की सुबह राह चलते लोगों को एक नर कंकाल दिखा जिसके बाद मौके पर जमावड़ा लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और जांच पड़ताल करने पर पता चला कि लाश के पंजे और सर अलग-अलग पड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने पर यह मामला हत्या का लग रहा है और यह लाश करीब एक माह पुरानी हैं जो कि कंगाल में तब्दील हो गई है। फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही हैं जिसके लिए पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों से लापता लोगों की जानकारी जुटा रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लाश की शिनाख्त कर दी जाएगी और फ़िलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।