Uttarakhand- राज्य में कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी….. 7 जिलों से सामने आए इतने केस

उत्तराखंड राज्य में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। कोरोना के केसों में बीते शनिवार को फिर से उछाल आया है और चिंताजनक विषय यह है कि कोरोना 7 जिलों में फैल चुका है। राज्य के 13 जिलों में से 7 जिलों से कोरोना के मामले सामने आए हैं। बीते 8 अप्रैल 2023 को शनिवार के दिन उत्तराखंड में कोरोना के कुल 35 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं और कोरोना पर लगाम लग सके इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से कारगर प्लान भी बनाया गया है। हालांकि प्रदेश भर में एक्टिव मामलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए। वर्तमान समय में देहरादून में सबसे अधिक एक्टिव मामले हैं। देहरादून में बीते शनिवार को 17 नए मामले सामने आए इसके अलावा अल्मोड़ा से 6, हरिद्वार से 5 ,चमोली से तीन, चंपावत से दो और नैनीताल तथा बागेश्वर से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके अलावा बीते शनिवार को तीन मरीजों ने इस वायरस से रिकवरी भी की है।