
उत्तराखंड राज्य में बीते कई समय से कोरोना के मामलों में काफी राहत देखने को मिल रही है। बता दें कि 1 महीने से लगातार राज्य में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है। उत्तराखंड राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान यानी कि मंगलवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 52 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी की और बीमारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।
वही कोरोना संक्रमण दर भी घटकर 2.22 फ़ीसदी पहुंच गई है। वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य में कोरोना के 156 सक्रिय मामले है जिसमें 53 देहरादून और 53 नैनीताल में हैं।स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे के अंदर राज्य के देहरादून से 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं इसके अलावा नैनीताल से पांच, हरिद्वार से दो, पिथौरागढ़ से दो, चमोली, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर से एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। हालांकि इस दौरान राहत की खबर यह है कि अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर व उत्तरकाशी से बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया।
