Uttarakhand- राज्य में कोरोना के मामलों में हुई गिरावट दर्ज…. रिकवरी रेट में आई बढ़ोतरी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के मामलों में काफी राहत देखने को मिली है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के केवल 32 नए मामले सामने आए हैं जबकि 71 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी की है बता दें कि इस दौरान किसी भी मरीज की मौत इस संक्रमण के कारण नहीं हुई है। बीते 24 घंटे के अंदर यानी कि सोमवार को कोरोना के मामलों में अभी गिरावट देखने को मिली है जो कि काफी राहत भरी खबर है वहीं बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में संक्रमण दर भी 2.51% रही है और कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 272 हो गई है। बीते सोमवार को राज्य में कोरोना के सबसे अधिक 17 मामले देहरादून से सामने आए हैं इसके अलावा उधम सिंह नगर व नैनीताल से 4- 4, हरिद्वार और चमोली से 3-3 व उत्तरकाशी से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।