
उत्तराखंड राज्य में सामान्य से बेहद ही कम बारिश होने के कारण या यूं कहें कि ना के बराबर बारिश होने के कारण गर्मी तेजी से बढ़ रही है और फरवरी में ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं। फरवरी के अंतिम सप्ताह में मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है। मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी इलाकों में भी चटक धूप खिलने के कारण मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी महसूस हो रही है तथा मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले 2 दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा तथा चटक धूप खिलेगी जिससे तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है और वहीं दूसरी तरफ रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम करवट बदल सकता है तथा पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार भी जताए गए हैं। उत्तराखंड राज्य में स्थित सरोवर नगरी नैनीताल में भी फरवरी माह में मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी महसूस हो रही है और अब लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ रही है। मौसम का यह मिजाज काफी असामान्य है क्योंकि फरवरी में मौसम काफी ठंडा रहता है लेकिन इस बार बारिश ना होने के कारण जल्द ही गर्मी का आगमन हो चुका है। हालांकि रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते कुछ दिनों में मौसम अपनी करवट बदल सकता है और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।


