
रुद्रप्रयाग। जिले से राजस्थान निवासी एक युवक रुद्रप्रयाग जिले की राजस्व क्षेत्रांतर्गत निवासी किशोरी का अपहरण करके ले जा रहा था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल राजस्व क्षेत्रांतर्गत से एक किशोरी के ना मिलने पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को टीम गठित करके गुमशुदा किशोरी की खोज करने के निर्देश दिए गए जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न माध्यम से किशोरी की खोजबीन की और किशोरी को पुलिस ने हरिद्वार से बरामद किया जिसके बाद पुलिस ने भादवि की धारा और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। तथा किशोरी का आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
पुलिस ने बताया कि राजकुमार पुत्र कृपाल सिंह राजस्थान का निवासी है जिसे न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी घोलतीर, उप निरीक्षक योगेश कुमार, आरक्षी विनोद कुमार, महिला आरक्षी नीमा, आरक्षी राकेश सिंह शामिल रहे।
