
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां पर युवक ने माता-पिता से माफी मांगते हुए आत्महत्या कर ली है। बता दें कि यह व्यक्ति अमेरिकन स्टोर में कर्मचारी था। युवक ने माता-पिता को सॉरी कहते हुए कहा है कि मैं आपकी इच्छा पूरी नहीं कर पाया मुझे माफ कर देना। मेरी मौत में किसी का हाथ नहीं है। युवक ने इस तरह का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। बता दें कि जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो उसी के साथ वाले कर्मचारी उसे देखने के लिए उसके कमरे में पहुंच गए। मगर जैसे ही वह कमरे पर पहुंचे तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। अमेरिकन स्टोर में काम करने वाले कर्मचारी अमन का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ था यह देखकर वह सब हैरान हो गए। इसकी सूचना उन्होंने स्टोर के मालिक को दी और आसपास के लोगों को भी बुलाया। पुलिस को इस बात की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंच गई तथा दरवाजा तोड़कर अंदर गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि अमन का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने अमन के कमरे में ताला लगा दिया है और अब पुलिस इस मामले की तलाश में जुट गई है तथा पुलिस ने अमन द्वारा लिखा हुआ सुसाइड नोट भी कब्जे में ले लिया है।
