Uttarakhand- कार की बोनट पर बैठकर हवा से बातें कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार……… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां दो युवक कार की बोनट पर बैठकर हवा से बातें कर रहे थे और उसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसमें से एक युवक कार की बोनट पर बैठा था तथा दूसरा दरवाजे से लटक रहा था तभी कार का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक इंटरनेट मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से लगातार एक वीडियो प्रसारित हो रहा था जिसमें एक युवक कार की बोनट पर बैठा था और दूसरा तेज गति से कार चला रहा था इसी दौरान इनका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह ने झबरेड़ा थाना पुलिस को आदेश दिए कि इन दोनों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाए तथा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी कार भी सीज कर दी। दोनों युवकों का शांति भंग करने के चलते चालान भी किया गया।