Uttarakhand- 5 हजार रुपए के लेन-देन में युवक ने की बुजुर्ग की हत्या

कालाढूंगी नैनीताल। कभी-कभी हम अगर किसी से उधार लेते हैं तो फिर उसे लौटाने में कई मुश्किलें आती हैं मगर कभी भी इस दौरान हमें अपना बुद्धि और विवेक होकर कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहिए मगर वर्तमान समय में लोग चंद पैसों के लिए अपनों की जान ले लेते हैं तो दूसरे की जान उनके सामने क्या मायने रखती है एक ऐसी ही खबर कालाढूंगी नैनीताल से आए हैं जहां पर थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन में देनदार ने गला रेतकर बुजुर्ग की हत्या कर दी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बाद में हत्यारे की निशानदेही पर पुलिस द्वारा शव को बरामद कर लिया गया है।


दरअसल मामला यह है कि कोटाबाग मायापुर निवासी 62 वर्षीय सिंह रावत पुत्र उदय सिंह रावत बीते शुक्रवार को खाना खाने के बाद बाइक से चले गए और जब शाम तक वह घर वापस नहीं लौटे तो उनके पुत्र चंदन रावत को चिंता होने लग गई जिसके बाद चंदन रावत ने उन्हें फोन किया तो विशन रावत ने बताया कि वह अपने पुराने पैसे लेने के लिए श्री राम पाल के यहां गए हैं जिसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ होने लग गया। फोन स्विच ऑफ देख चंदन श्री राम के घर गया जहां पर उसके पापा की बाइक खड़ी थी जब वह श्रीराम से पापा के बारे में पूछने लगा तो श्रीराम से लाखों रुपए की मांग करने लगा जिसके बाद चंदन बननाखेड़ा चौकी पहुंचा और वहां पर पुलिस को इस बात की सूचना दी पुलिस ने देर रात को मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के लिए 34 वर्षीय श्री राम को थाने में बुलाया और पोस्टर शुरू कर दें तब उसी दौरान श्री राम ने बताया कि ढाई साल पहले उसने ₹15000 ब्याज पर लिए थे और इसके बदले बिशन सिंह के पास अपनी बाइक गिरवी रखी थी जिसके लिए उसे हर महीने किस्त देनी होती थी।

कुछ समय बाद वह कुछ महीनों के लिए चंडीगढ़ चला गया और जब वापस आया तो उसने बिशन सिंह से अपनी बाइक मांगी तथा कहा कि वह कष्ट देता रहेगा मगर बिशन सिंह नहीं माना और पहले रुपए मांगने लगा उसके बाद है बाइक देने की बात कही। लेकिन जब बाइक नहीं मिली तो श्रीराम ने बिशन सिंह को मारने की योजना बनाई और शुक्रवार को पूरे पैसे देने की बात कहकर बिशन सिंह को कोटाबाग बाजार बुलाया तथा जब बिशन सिंह गया तो बन्नखेडा रेंज में तम्बाकू लेने की बात कहकर श्रीराम ने बाइक रोकी और मौका पाकर पीछे से श्री राम ने विश्व के गले पर वार कर दिया जिसके बाद उसके शव को झाड़ियों में छुपा कर बाइक लेकर घर आ गया। श्रीराम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी को धारा 201, 302 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।