Uttarakhand- मां की साड़ी का फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या……. जानिए कारण

उत्तराखण्ड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा। बता दें कि हल्द्वानी के कमलुवागांजा में एक युवक ने मां की साड़ी का फंदा बनाकर उससे लटककर अपनी जान दे दी है। युवक द्वारा की गई इस हरकत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने जान देने के लिए अपनी मां की साड़ी का इस्तेमाल किया है। जानकारी के मुताबिक कमलुवागांजा निवासी कुंदन सिंह अधिकारी उम्र 30 वर्ष काफी लंबे समय से बीमार चल रहा था और परिजन उसका इलाज भी करा रहे थे तथा बुधवार की दोपहर तक वह परिजनों के साथ कामों में जुटा था लेकिन उसके बाद वह घर के दूसरे मंजिल में चला गया और जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजन उसके कमरे में गए वहां जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे से लटका हुआ था। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक कुंदन काफी समय से बीमार था और शायद इसी को लेकर उसने आत्महत्या की। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।