Uttarakhand:- पर्यटकों के लिए इस दिन से खुलेगी विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी…..करा पाएंगे ऑनलाइन पंजीकरण

उत्तराखंड राज्य में इस बार पर्यटक विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में घूमने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर पाएंगे पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी 1 जून को खोल दी जाएगी और इसको लेकर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार घाटी में आने वाले पर्यटकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी होगी इसके लिए पार्क प्रशासन द्वारा वेबसाइट लांच कर दी गई है जो भी पर्यटक अब तक घाटी में जाना चाहता था उसके लिए घांघरिया में ऑफलाइन पंजीकरण करना पड़ता था जिसमें पार्क प्रशासन की ओर से निर्धारित शुल्क जमा करना होता था मगर इस बार ऑनलाइन पंजीकरण की भी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। पर्यटक https://valleyofflower.uk.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।