Uttarakhand- भाई और पति के साथ मिलकर महिला ने ली युवक की जान…….. जानिए क्या रही वजह

रुड़की। क्षेत्र के जबरदस्तपुर निवासी महफूज उम्र 27 वर्ष का शव मुजफ्फरनगर के गंगनहर में पड़ा मिला। जिसकी हत्या के मामले में पुलिस ने दंपति और साले को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल जबरदस्तपुर निवासी महफूज बीते 27 नवंबर को शाम के समय बैग लेकर घर से निकल गया और देर तक नहीं लौटा जिस कारण परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और महफूज की तलाश करने लग गए जांच के दौरान पता चला कि महसूस की हत्या हो गई है और उसका शव गंगनहर के पास मिला है।

उसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की और इस मामले में दोषी पाए गए परवेज आलम निवासी बाकरनगर थाना भोपा मुजफ्फरपनगर तथा उसकी पत्नी तरमीन व साले सिखेड़ा मुजफ्फरनगर निवासी मोनिश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान परवेज ने बताया कि उसकी बहन दिलरुबा का निकाह जौरासी में हुआ था। तथा उसके बाद ही उनकी पहचान महफूज से हुई। उसके बाद परवेज ने बताया कि पत्नी तमरीन और महफूज की काफी बातें होने लगी और जब इस बात का पता परवेज को चला तो उसने महफूज को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और इस षड्यंत्र में उसने अपनी पत्नी तमरीन और साले मोनीष को भी शामिल किया जिसके बाद प्लान के मुताबिक तमरीन ने महफूज को कारोबार के बहाने से अपने घर बुलाया और सबके लिए खाना बना कर महफूज के खाने में नींद की गोलियां मिला दी और उसके बाद महफूज का गला घोट के उसे मार दिया और 28 दिसंबर 2021 की सुबह उसके शव को गंगनहर मुजफ्फर नगर में छोड़ दिया। मगर इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस का कहना है कि वे आगे इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।