
उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है और 21 सितंबर तक पूरे प्रदेश में तेज दौर की बारिश होने के आसार जताए गए हैं। आज भी प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, चमोली, चंपावत ,उधम सिंह नगर ,बागेश्वर और नैनीताल के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है और अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया है जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है सड़क में भी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है और ऐसे में 21 सितंबर तक पूरे प्रदेश में तेज दौर की बारिश होने के आसार जताए गए हैं।