
उत्तराखंड राज्य में आज भी मौसम खराब रहेगा और आगामी 6 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। राज्य के पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी ,टिहरी, नैनीताल ,बागेश्वर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और अन्य जिलों में बिजली चमकने तथा तेज दौर की बारिश के आसार है और आगामी 6 अगस्त तक पूरे प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। राज्य में हो रही बारिश के चलते लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई रास्ते भी बंद पड़े हैं जिससे प्रदेश की जनता काफी परेशान है।
