Uttarakhand- राज्य के इन क्षेत्रों में 2 दिन तक खराब रहेगा मौसम……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में आगामी 29 तारीख तक पर्वतीय जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना है। बता दें कि राज्य में चार धाम यात्रा शुरू हो गई हैं और इसी बीच मौसम ने भी अपनी करवट बदलनी शुरू कर दी है तथा खराब मौसम के चलते चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के बाद नेशनल हाईवे पर भूस्खलन या बोल्डर गिरने से चार धाम यात्रा रोड पर ट्रैफिक बाधित हो जाता है और हाईवे बंद होने की सूरत पर तीर्थ यात्रियों को चार धाम यात्रा रोड पर भूखे प्यासे ही रात गुजारनी पड़ती है। केदारनाथ में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है तथा धाम के आसपास के इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है जिससे ठंड में काफी इजाफा हुआ है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई जा रहे हैं तथा मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि की आशंका भी जताई गई है तथा 29 अप्रैल तक ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।