Uttarakhand- कुमाऊं में अगले 3 दिन तक बदला रहेगा मौसम……. इन क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद लगातार बारिश का सिलसिला जारी है बता दें कि राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में आने वाले 3 दिनों तक मानसूनी गतिविधियां जारी रहेंगे और अनेक क्षेत्रों में आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। बता दें कि मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान अनुसार कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में आज बारिश होगी। क्षेत्र में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है और वही आगामी 26 जुलाई 2022 को पिथौरागढ़ जिले में वर्षा की मात्रा में हल्की कमी देखने को मिलेगी तथा उधम सिंह नगर में बढ़ोतरी। बता दे कि इसके बाद राज्य में आगामी 27 जुलाई को कुमाऊं के क्षेत्रों में बारिश में कमी आएगी मगर 28 जुलाई 2022 से फिर एक बार वर्षा में तेजी आने की संभावना है।