
उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से मौसम बदल सकता है और इस दौरान हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर में बादल छाए रह सकते हैं, एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा तथा बर्फबारी की संभावना जताई गई है। बता दें कि बीते बुधवार को राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिली रही है लेकिन मैदानी क्षेत्रों में शाम को हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई और सामान्य से तापमान 1 डिग्री घट गया। उत्तराखंड राज्य में आज से ताजा पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है और ऐसे में शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व देहरादून जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है तथा इसी बीच गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। पिछले एक हफ्ते से राज्य में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला रुका हुआ है और ऐसे में दिन के समय में हल्की गर्मी महसूस हो रही है हालांकि सुबह-शाम ठंड बरकरार है। वही ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य में एक बार फिर से मौसम बदलने की संभावना है।


