Uttarakhand:- 14 अप्रैल को साफ रहेगा मौसम…. 15 और 16 अप्रैल को इन क्षेत्रों में बारिश के आसार

उत्तराखंड राज्य में बीते बुधवार से मौसम ने करवट बदल रखी है केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश ने बढ़ती गर्मी से राहत पहुंचाई है। जहां एक तरफ चटकती धूप से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। आने वाले समय की बात करें तो आज 14 अप्रैल को पूरे प्रदेश भर में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है और 15 तथा 16 अप्रैल को एक बार फिर से कुछ जिलों में मौसम बदलने के आसार है। बर्फबारी होने से केदारनाथ में एक फीट तक नई बर्फ जम चुकी है और बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्य भी ठप हो गए हैं। खराब मौसम के कारण केदारनाथ में तापमान में गिरावट देखने को मिली है जिससे ठंड बढ़ गई है और दूसरी तरफ पैदल मार्ग पर भी नई बर्फ जमने से फिसलन बढ़ गई है और निचले इलाकों में बारिश के बाद मौसम सुहाना नजर आ रहा है गर्मी से भी लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है।

Leave a Reply