Uttarakhand-मौसम ने केदारनाथ में बढ़ाई प्रशासन की चुनौतियां……. बारिश के बाद चलने लायक नहीं रहे रास्ते

उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ में बारिश के बाद हाईवे समेत पैदल मार्गों को भी काफी क्षति पहुंची है। बता दे कि केदारनाथ यात्रा के द्वितीय चरण में भारी बारिश ने प्रशासन की चुनौतियां बढ़ा दी है और गौरीकुंड हाईवे कई स्थानों पर संकरा हो गया है। इन स्थानों पर एक ही वाहन गुजरने की स्थिति है जो कि पूरी केदार घाटी में जाम की स्थिति पैदा कर सकती है। गुप्तकाशी कुंड से लेकर गौरीकुंड तक के स्थान पर खतरा बना हुआ है। भूस्खलन के कारण रास्ता भी खतरनाक बना हुआ है।

बता दे कि भारी बारिश के चलते गौरीकुंड हाईवे को काफी नुकसान पहुंचा है। कुंड से लेकर गौरीकुंड तक लगभग 50 किलोमीटर हाईवे पर सड़क कई स्थानो पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है और सितंबर माह से केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए फिर से भीड़ बढ़नी शुरू हो जाती है लेकिन हाईवे जगह-जगह खराब होने के कारण प्रशासन के समक्ष कही चुनौतियां है। एनएच के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह के अनुसार स्लाइडिंग जोन के ट्रीटमेंट का प्रस्ताव पूर्व में स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलने के बाद ट्रीटमेंट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और हाईवे पर आए मलबे को हटाने का कार्य भी चल रहा है पूरे हाईवे से जल्द ही मलबा हटा दिया जाएगा।