
उत्तराखंड राज्य में मौसम विभाग द्वारा लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा आज से राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी हो चुका है मौसम ने आज सुबह से ही करवट बदलनी शुरू कर दी है राज्य के कई इलाकों में बारिश के कारण ठंड में काफी इजाफा हो गया है। तथा ऊपरी इलाकों में हिमपात भी हो रहा है। मौसम पूर्वानुमान के तहत आगामी 4 से 5 फरवरी तक राज्य में लगातार बारिश और हिमपात की संभावना है। तथा आज ना सिर्फ कुमाऊं बल्कि गढ़वाल के जिलों में भी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है और इस मौसम में राजनीतिक दलों को चुनाव का प्रचार करने के लिए भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि ऐसे मौसम में डोर टू डोर प्रचार करना काफी मुश्किल हो जाता है। मौसम विभाग द्वारा कुमाऊं के जिलों में ऑरेंज अलर्ट और गढ़वाल की जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
