Uttarakhand:- राज्य में बदला मौसम…. झमाझम बारिश के साथ ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी

उत्तराखंड राज्य में मौसम में करवट बदल ली है राज्य में बारिश और बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है झमाझम बारिश के साथ-साथ ऊंची चोटियों में बर्फबारी भी देखने को मिली है। केदारनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों में बर्फबारी से ठंड काफी अधिक बढ़ गई है। आज 27 जनवरी को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रो में बारिश देखने को मिली है सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे जिसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। आज मौसम को देखते हुए देहरादून में भी स्कूल बंद किए गए थे और अभिभावको से अपील की गई थी कि बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें मौसम विभाग द्वारा पहले ही बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी गई थी और मौसम विभाग का अनुमान बिल्कुल सटीक साबित हुआ मौसम का मिजाज बदलने से पूरा राज्य ठंड के आगोश में है कड़ाके की ठंड पड़ने के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

Leave a Reply