
उत्तराखंड राज्य में बीते कुछ दिनों से मौसम खराब चल रहा है तथा राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि भी हो रही है। वहीं मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर से अलर्ट जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के अधिकांश जिलों में आगामी 21 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। राज्य के अधिकांश जिलों में 21 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि होगी। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक विक्रम सिंह द्वारा बताया गया कि 18 ,19,20 को ओलावृष्टि ,आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी है और बिजली गिरने से कहीं पर जान माल की हानि भी हो सकती है और ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। वर्तमान समय में राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं इस कारण मौसम का यह रूप सामने आ रहा है। वहीं बीते शुक्रवार की शाम देहरादून में तेज हवाएं चली तथा लोगों को इस धूल भरी हवा के चलने से परेशानी भी उठानी पड़ी। इसके अलावा शाम को विभिन्न क्षेत्रों में बारिश भी हुई और दून का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग की माने तो इन दिनों दून, मसूरी में दिन में गर्मी रहती है और शाम को मौसम बारिश के अनुकूल हो जाता है इसलिए बारिश होती हैं और ऐसा मौसम मार्च से मई तक बना रहेगा। वहीं उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों में आगामी 21 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
