
उत्तराखंड राज्य में मौसम करवट बदलने लगा है। बता दें कि चमोली स्थित बद्रीनाथ धाम पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर समेत कई हिमालयी चोटियों पर बर्फबारी हुई है। यहा तक कि बद्रीनाथ धाम में 2 इंच तक बर्फ जम भी गई है जिससे आसपास के इलाकों के तापमान में भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। बता दें कि मौसम में ठंड बढ़ चुकी है और बर्फबारी के चलते बद्रीनाथ धाम में 2 इंच तक बर्फ भी जम गई हैं। इस बर्फबारी से बद्रीनाथ धाम के आसपास का इलाका काफी खूबसूरत नजर आ रहा है मगर ठंड भी काफी बढ़ चुकी है और लोगों को अपने रोजमर्रा के काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि हिमपात से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दरअसल यह बर्फबारी उत्तराखंड राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली ,बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की- हल्की बारिश की संभावना भी है तथा अन्य जनपदों में बादल छाने से मध्यम बारिश हो सकती हैं। इसके अलावा तापमान में भी 5 से 6 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।
