Uttarakhand- राज्य में फिर बदला मौसम….. बद्रीनाथ में हुई बर्फबारी…. इस दिन होंगे धाम के कपाट बंद

उत्तराखंड राज्य में लगातार ठंड बढ़ रही है और मौसम भी करवट बदल रहा है। बता दें कि चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम में मौसम बदलने के कारण बर्फबारी हुई है जिससे यहां की पहाड़ियां सफेद चादर की तरह नजर आ रही है। बर्फबारी के कारण ठंड भी काफी बढ़ गई है। बता दें कि शीतकाल के लिए आगामी 19 नवंबर 2022 को शनिवार के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने वाले हैं और पूरे विधि विधान के साथ 19 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे जिसके लिए आज मंगलवार से प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि धाम में परंपरा अनुसार सबसे पहले भगवान गणेश के मंदिर के कपाट बंद होंगे उसी के साथ यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 16 नवंबर को आदिकेदारेश्वर मंदिर, 17 नवंबर को खड़क पुस्तकों को गर्भ गृह में रख वेद ऋचाओं का वाचन बंद होगा जिसके बाद मां लक्ष्मी 18 नवंबर को गर्भ गृह में विराजमान होंगी और 19 नवंबर को पूरे विधि विधान से भगवान बद्रीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड राज्य में मौसम अपनी करवट बदल रहा है और पहाड़ों तथा मैदानों पर बारिश व बर्फबारी हो रही है।