
उत्तराखंड राज्य में जब से चार धाम यात्रा शुरू हुई है तब से लगातार मौसम खराब चल रहा है और केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी तथा बारिश देखने को मिल रही है और एक बार फिर से चार धाम यात्रा 2023 पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। तीर्थ यात्रियों को चार धाम में दर्शन करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम को देखते हुए केदारनाथ में पंजीकरण पर आज 27 मई को भी रोक लगाई गई है और आज शनिवार के दिन 27 मई को भी केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण नहीं हो पाएंगे। बता दे कि पहले ही 31 मई तक रोजाना 22,000 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा पंजीकरण करा लिया गया है और अब पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। अब तक चारों धामों में केदारनाथ धाम में काफी अधिक मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ चुके हैं यहां करीब पांच लाख श्रद्धालुओं द्वारा बाबा केदारनाथ के दर्शन किए जा चुके हैं।
