उत्तराखंड- चेतावनी रेखा के समीप पहुंच गया है गंगा का जलस्तर….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद से ही लगातार बारिश का दौर जारी है और भारी बारिश के कारण राज्य के अधिकांश जिलों में नदियों का जलस्तर उफान पर है। बारिश ने नदियों का जलस्तर बढ़ा दिया है और इसे देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पर्वतीय क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से मूसलाधार वर्षा हो रही है जिस कारण गंगा की सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और इसका असर ऋषिकेश में गंगा के जलस्तर पर देखने को मिल रहा है। बता दें कि ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के समीप पहुंच गया है। केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के अनुसार ऋषिकेश में गंगा की चेतावनी रेखा 339.50 मीटर है और बुधवार की सुबह गंगा का जलस्तर 339.25 मीटर पहुंच गया। यहां तक की त्रिवेणी घाट में आरती स्थल तक पानी आ गया है। ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में सुबह हल्की धूप देखी गई लेकिन गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस प्रशासन और नगर निगम की ओर से पूर्व में यहां तटीय बस्तियों में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से सभी को अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस टीम के साथ ही जल पुलिस की तैनाती भी क्षेत्र में की गई है।