![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में काफी लंबे समय के बाद अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ है। बता दें कि यूकेपीएससी द्वारा काफी लंबे समय के बाद पीसीएस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है जिसके बाद अब आयोग साक्षात्कार कराएगा तथा तत्पश्चात अंतिम परिणाम जारी होगा। आयोग ने 1 साल बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट बीते मंगलवार को जारी हो चुका है और यह परीक्षा साल 2023 में हुई थी तब से लगातार अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग कर रहे थे और अब जाकर परिणाम जारी किए गए हैं तथा आयोग अब साक्षात्कार करवाएगा इसके बाद परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होगा। बता दें कि पीसीएस परीक्षा जो कि आयोग द्वारा 2021 में करवाई गई थी उसका परिणाम भी आयोग ने काफी समय बाद जारी किया और बीते वर्ष 2023 की पीसीएस परीक्षा का परिणाम भी इस बार 1 साल बाद जारी किया गया है जिससे अभ्यर्थी काफी निराश भी है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)