Uttarakhand:- खत्म हुआ इंतजार, राज्य में मानसून ने दी दस्तक…. इन क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड राज्य में काफी इंतजार के बाद मानसून ने दस्तक दे दी है। बता दे कि मानसून के बाद अब लोगों को एक तरफ गर्मी से राहत मिलेगी वहीं दूसरी तरफ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है और पूरे प्रदेश में बारिश भी शुरू हो गई है आने वाले दिनों में 1 जुलाई तक राज्य के लगभग सभी जिलों में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं।

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय और मैदानी जिलों में आज बिजली चमकने और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दे कि देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मई, जून में काफी गर्मी के बाद बारिश के आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बार पहाड़ों में भी लोगों को भीषण गर्मी ने सताया है जिसके बाद अब बारिश होने से लोग काफी खुश हैं हालांकि मानसून की बारिश के दौरान उत्तराखंड राज्य में आपदा का सर्वाधिक खतरा रहता है इसलिए इस दौरान सतर्कता बरतने की सलाह भी दी गई है।